White तुम्हारी नजरों में अभी सिर्फ तुम्हारी दुनियां है,, पर मेरी नजरों में तुम्हारे लिए भी दुनियां है........ पहाड़ों को काट कर पिकनिक स्पॉट बना दिए हो!!!!!!! ग्लेशियर्स गर्मी से सूख रहे, अब नदियों में पानी कहां से आएगा??????? नदियों में पानी नहीं तो खेत में फसलें कहां से होंगी?????? फसलें नहीं तो जानवर कहां से बचेंगे?????????? जानवर भी खत्म हुआ तो इंसान क्या खायेगा??????? फिर एक कल्पना करो,, सामने मां, बाप, भाई, बहन, पत्नी, बच्चे।।।। और तुम भूंखे 😌 आखिरी वक्त पता है, कोई रिश्ता नहीं होगा सिर्फ भूँख होगी और किसी की गर्दन में तुम्हारे दांत होंगे।।।।।।।।। काश अभी भी इंसानियत तक इंसान ठहर जाए।।।।।।।।।। मशीनों की रौंदती लालची मानसिकता से,,,,,,,, अपनी धरती, अपनी खुदी को बचा ले।।।।।।।।।।। हरि ॐ १६.०६.२०२४ ©Ram Yadav #love_shayari #अध्यात्म #भारत #पर्यावरण #गंगा