Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी ज़िंदगी बहुत खूब थी , बस इतना उसे सिखाती

ज़िंदगी


ज़िंदगी बहुत खूब थी , बस इतना उसे सिखाती रही। 
एक ज़रिया बन , उसके मकसद से 
उसे रूबरू करवाती रही ।
मुश्किलों से जुंझ कर ,किसी की हिफाज़त करने का
 एक प्यारा पाठ पढ़ाती रही ।
अपनों से दूर होकर भी , भारत मां से प्यारा रिश्ता जोड़ने का
 एक अनोखा रास्ता दिखाती रही ।
सरहद पर जान कुर्बान कर , जीवन के बाद भी 
ज़िंदा रहने का एक राज़ बताती रही ।
यूं कहने को तो वो ज़िंदगी थी , पर वो तक एक सैनिक के जीवन में अपना फ़र्ज़ निभाती रही । 

             
                                             -Anshika Tiwari
                                                  @heartfeltverses #IndianArmy  still using Chinese products ? wake up guys !!!!!
ज़िंदगी


ज़िंदगी बहुत खूब थी , बस इतना उसे सिखाती रही। 
एक ज़रिया बन , उसके मकसद से 
उसे रूबरू करवाती रही ।
मुश्किलों से जुंझ कर ,किसी की हिफाज़त करने का
 एक प्यारा पाठ पढ़ाती रही ।
अपनों से दूर होकर भी , भारत मां से प्यारा रिश्ता जोड़ने का
 एक अनोखा रास्ता दिखाती रही ।
सरहद पर जान कुर्बान कर , जीवन के बाद भी 
ज़िंदा रहने का एक राज़ बताती रही ।
यूं कहने को तो वो ज़िंदगी थी , पर वो तक एक सैनिक के जीवन में अपना फ़र्ज़ निभाती रही । 

             
                                             -Anshika Tiwari
                                                  @heartfeltverses #IndianArmy  still using Chinese products ? wake up guys !!!!!