Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस्मानी मोहब्बत तो सब करते है तुम रूहानी मोहब्बत

जिस्मानी मोहब्बत तो सब करते है 
तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना......
 
बताने पे तो गैर भी खैरियत पूछ लेते हैं तुम बिन बताए सब समझ लेना 
और अपने गम छुपाने में बहुत अच्छी हूं मैं पर सब की तरह तुम भी मुझे मेरे गमों संग अकेला मत छोड़ना 
मैं खुद अपनी तकलीफ ना बताऊं शायद पर तुम जिद करके ही सही पर पूछ लिया करना, इतना हक मुझ पे जरूर जताना  
हमारे बीच ये एक शहर की दूरी भले हो पर मेरे रोने पर मेरी सिसकियां जरूर सुन लेना.... 
और सुना हैं मौसम की तरह पसंद भी बदल जाया करती हैं पर तुम मुझे अपनी सांसों में शामिल कर लेना 
प्यार तुम्हे अपनी आखरी सांस तक करूंगी बस तुम ये प्यार उम्र भर निभा लेना....
दिन भर तुम्हरी यादों में आके परेशान नहीं करूंगी बस रात में अपने सपनो में दो पल ही सही मुझे बुला लेना 
दूर रह कर भी मुझे अपने होने का अहसास करा देना 
जिस्मानी मोहब्बत तो सब करते है 
तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना....

©Amita Tiwari जिस्मनी मोहब्बत तो सब करते हैं तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना......❤️❤️
#Morningvibes 
#poetryunplugged
जिस्मानी मोहब्बत तो सब करते है 
तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना......
 
बताने पे तो गैर भी खैरियत पूछ लेते हैं तुम बिन बताए सब समझ लेना 
और अपने गम छुपाने में बहुत अच्छी हूं मैं पर सब की तरह तुम भी मुझे मेरे गमों संग अकेला मत छोड़ना 
मैं खुद अपनी तकलीफ ना बताऊं शायद पर तुम जिद करके ही सही पर पूछ लिया करना, इतना हक मुझ पे जरूर जताना  
हमारे बीच ये एक शहर की दूरी भले हो पर मेरे रोने पर मेरी सिसकियां जरूर सुन लेना.... 
और सुना हैं मौसम की तरह पसंद भी बदल जाया करती हैं पर तुम मुझे अपनी सांसों में शामिल कर लेना 
प्यार तुम्हे अपनी आखरी सांस तक करूंगी बस तुम ये प्यार उम्र भर निभा लेना....
दिन भर तुम्हरी यादों में आके परेशान नहीं करूंगी बस रात में अपने सपनो में दो पल ही सही मुझे बुला लेना 
दूर रह कर भी मुझे अपने होने का अहसास करा देना 
जिस्मानी मोहब्बत तो सब करते है 
तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना....

©Amita Tiwari जिस्मनी मोहब्बत तो सब करते हैं तुम रूहानी मोहब्बत कर के दिखाना......❤️❤️
#Morningvibes 
#poetryunplugged
amitatiwari9686

Amita Tiwari

Bronze Star
New Creator