Nojoto: Largest Storytelling Platform

है ! दुनिया कुछ अजीब सी बदलती है घड़ी - घड़ी यह सं

है ! दुनिया कुछ अजीब सी
बदलती है घड़ी - घड़ी
यह संसार था हरा - भरा
बदल गया प्रदूषण से भरा।

हम जी रहे थे खुशहाल जिंदगी
न जाने क्या थी वक़्त की मर्ज़ी
जो एक पल में बदल गई
पता नहीं किसकी नज़र लग गई।

हर दिन पीड़ित लोग मर जाते हैं
पहचान न सकते सच और झूठ
यही है इस दुनिया का हाल
क्या हम इसे बदल सकते हैं ? #aniruddhakamath #fourthquote #worldwidecrisis
है ! दुनिया कुछ अजीब सी
बदलती है घड़ी - घड़ी
यह संसार था हरा - भरा
बदल गया प्रदूषण से भरा।

हम जी रहे थे खुशहाल जिंदगी
न जाने क्या थी वक़्त की मर्ज़ी
जो एक पल में बदल गई
पता नहीं किसकी नज़र लग गई।

हर दिन पीड़ित लोग मर जाते हैं
पहचान न सकते सच और झूठ
यही है इस दुनिया का हाल
क्या हम इसे बदल सकते हैं ? #aniruddhakamath #fourthquote #worldwidecrisis