ना रखिए दिल में किसी के लिए कीना मोहब्बत से चौड़ा कर तान कर चलिए सीना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कीना" "kiina" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है द्वेष, रंजिश, वह शत्रुता जो दिल में रहे एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hatred, malice, rancour, enmity. अब तक आप अपनी रचनाओं में द्वेष शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कीना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तमाशा देखना ग़ैरों के घर को फूँक कर कैसा जो अपनी आग में जल जाए ख़ुद कीना उसी का है