प्रयागराज ❤️ प्रयागराज में शाम चाहे गर्मी की हो या सर्दी की नज़ारा दोनों का सुंदर होता है। गर्मियों के दिनों मे कभी नए यमुना पुल पर शाम गुजार के देखो वहाँ की नदी बात करेंगी तुमसे और वहाँ की हवा भी। सुकून की शाम कभी गुजारनी होगी, तो चले जाना अरैल घाट पर और सुनना वहाँ की लहरों की आवाज को जो छू जाएंगी तुम्हारे दिल को। बात अगर सर्दियों की करों मैं, तो घूम आना किसी रोज संगम, वहाँ कोहरा ओढे रखता है नदी को और ओस की बूंदे बस जाती है रूह @सुचि❣️ ©Ri_Su_02 #evening #City #PrayagRaj #Prayagrajwale😍 #Allahabad #beauty #citysunset #UP70 #SunSet