Nojoto: Largest Storytelling Platform

वही सफल होता है जो पिजड़े का परिंदा नहीं है, जो इंस

वही सफल होता है जो पिजड़े का परिंदा नहीं है,
जो इंसान अपनी असफलता पर शर्मिंदा नहीं है.

सफलता की राह पर काँटे ही काँटे है,
सफल वही होता है जिसने दर्द भरी राते काटे है.

जिसे सफलता की चाह है,
मुसीबतों में भी उसके लिए राह है.

Rupesh Vishwakarma

नकारात्मक सोच वाले दुनिया की डर से अपने फैसले बदल देते है,
जबकि सकारात्मक सोच वाले अपने फैसले से दुनिया बदल देते है.

सफलता एक दिन में नहीं मिलती है,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.

सफलता के लिए सुख त्याग कर,
जब तक ना मिले तब तक प्रयास कर

©Rupesh Vishwakarma #actor_Rupesh_Vishwakarma

#ChandraShekharAzaad
वही सफल होता है जो पिजड़े का परिंदा नहीं है,
जो इंसान अपनी असफलता पर शर्मिंदा नहीं है.

सफलता की राह पर काँटे ही काँटे है,
सफल वही होता है जिसने दर्द भरी राते काटे है.

जिसे सफलता की चाह है,
मुसीबतों में भी उसके लिए राह है.

Rupesh Vishwakarma

नकारात्मक सोच वाले दुनिया की डर से अपने फैसले बदल देते है,
जबकि सकारात्मक सोच वाले अपने फैसले से दुनिया बदल देते है.

सफलता एक दिन में नहीं मिलती है,
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.

सफलता के लिए सुख त्याग कर,
जब तक ना मिले तब तक प्रयास कर

©Rupesh Vishwakarma #actor_Rupesh_Vishwakarma

#ChandraShekharAzaad