मै तुमसे बड़ा नहीं।। मैं तुमसे छोटा नहीं।। मै भगवान राम नहीं।। मै दूध का धुला नहीं।। मैं कोई मसीहा या संत नहीं!! ना ही शैतान का पुजारी।। खुद के बारे मैं जानता तो सिर्फ इतना कि, अगर हूं मैं गलत तो झुके मेरा सर वहीं, लेकिन। अगर दिखे खतरे में हैं जीने का मेरा अधिकार! जहां मैं सही और सत्य हो मेरा सारथी, वहां गाड़ दूं उम्दा ज़मीर से संक्रमित जमीन में अपने पांव, चट्टान का लेकर आकार, लगाऊं गगन भेदी फुंकार, हर चुनौती को दूं आवाज, आजा तू भी ले आज़मा, किस मिट्टी से बना ये इंसान, मेरी ज़िद्द देख खुदा भी हैरान, उल्टा रखकर मेरे सिर अपना पर हाथ। दे वो मुझे आशीर्वाद, क्योंकि, मैं पीछे हटना मेरे बस की बात नहीं, हार माननी आती नहीं, रब दा मैं बंदा, किसी से न डरता, मैं ता हर हर मुश्किल दा यमराज, रब ने भेजा मैनू धरती ते, बनन आस्ते इक मिसाल, तलवार नहीं कलम मेरा हथियार, हुन दिखावांगा अपना कमाल! ©Akhil Kael #riseofphoenix #stormofphoenix #सत्य #निडर #जीवन #जीत #अधिकार #MereKhayaal