किसी दिन तेरी अकड़ निकाल कर के रख दूंगा, सीने से लगा लूंगा और निढाल कर के रख दूंगा जब तक मेरा हाथ तेरे हाथों में है सब महफ़ूज़ है जिस दिन ये हाथ छूटा में बवाल कर के रख दूंगा मुझे छोड जाने की तुझे कोई वजह नहीं मिलेगी, बेवजह छोड़ातो अंबार-ए-सवाल करके रख दूंगा, जिस दिन तुम शरमा के मेरे आगोश में आ बैठोगे, ये दिल मुस्कुराएगा और मैं कमाल करके रखदूंगा #अकड़ #nirmalattri #pratibhatiwari #sunilkumarsharma #bittikanade #vkviraz #saumyajain #k