Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में हमेशा एक जैसा ही अन्दाज रखना, जो न समझे उ

जीवन में हमेशा एक जैसा ही अन्दाज रखना,
जो न समझे उसे नजरअंदाज करना।
 
चाहत रखो आसमां को पाने की,
पर उसके लिए किसी को गिराने का इरादा न रखना ।

जिसे निभा न सको ऐसा वादा न करना,
बातें हद से ज्यादा न करना ।

जब तक आप काम के हो लोग याद रखेगे,
फिर एक रोज ऐसे ही भूल जाएंगे ,
रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से न रखना ।

जिस नजर से देखो जिन्दगी वैसी ही नजर आती है ,
हमेशा सकारात्मक नजरिया रखना।

ना खुद झुकने का शोक रखना,
और ना ही किसी को झुकाने की फितरत रखना । किसी के सामने अपने आप को साबित मत करना,
बस जैसे हो वैसे ही बने रहना।

जिन्दगी से परेशान होकर हार न मानना,
क्युकि निखरता वही है जो बिखरता है।

तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियाँ  बहती है,
ये बात हमेशा याद रखना,
जीवन में हमेशा एक जैसा ही अन्दाज रखना,
जो न समझे उसे नजरअंदाज करना।
 
चाहत रखो आसमां को पाने की,
पर उसके लिए किसी को गिराने का इरादा न रखना ।

जिसे निभा न सको ऐसा वादा न करना,
बातें हद से ज्यादा न करना ।

जब तक आप काम के हो लोग याद रखेगे,
फिर एक रोज ऐसे ही भूल जाएंगे ,
रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से न रखना ।

जिस नजर से देखो जिन्दगी वैसी ही नजर आती है ,
हमेशा सकारात्मक नजरिया रखना।

ना खुद झुकने का शोक रखना,
और ना ही किसी को झुकाने की फितरत रखना । किसी के सामने अपने आप को साबित मत करना,
बस जैसे हो वैसे ही बने रहना।

जिन्दगी से परेशान होकर हार न मानना,
क्युकि निखरता वही है जो बिखरता है।

तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियाँ  बहती है,
ये बात हमेशा याद रखना,
tamannanain4215

Tamanna nain

Bronze Star
Growing Creator