Nojoto: Largest Storytelling Platform

रामायण भाग - 19 **********'******* लंका आगमन (दोहा

रामायण भाग - 19
**********'*******
लंका आगमन (दोहा - छंद)
********************** 
ऊँचे  ऊँचे  महल  हैं, नगर  हैं  ये विशाल। 
दुर्ग स्वर्ण  के  है  बने, सुंदर नगर कमाल।। 

हनुमत  लंका  पहुँच कर, धरा ऐसा स्वरूप ।
द्वार खड़ी थी लंकिनी, धर लिया सूक्ष्म रूप।।

लंकिनी  कहे  तू  कौन हैं , सही बात तू बोल। 
आया  क्यूँ  तू   ये  बता , भेद  जरा तू खोल।। 

एक  लात  में  ही  मिटा , दिया  तब अहंकार। 
मार   गिराया   लंकिनी, लिया  सही आकार।।

©Uma Vaishnav
  #bhakti #ramayan
#Ramayan_Stories