Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पुरुष का चेहरा होता है महज़ एक चेहरा एक स्त्री

एक पुरुष का चेहरा
 होता है महज़ एक चेहरा 
एक स्त्री का चेहरा 
रवायत* होता है । 
न जाने कितने दंश होते हैं इस चेहरे पर 
समाज के, समय के, अपनों के, परायों के 
फिर भी इसको सदा हंसमुख दिखना होता है । 
स्त्री का चेहरा-
कविता जैसा दिखता है लेकिन 
उपन्यास होता है!

*=परंपरा #NeelkiKavita #Poetry #HindiPoetry
एक पुरुष का चेहरा
 होता है महज़ एक चेहरा 
एक स्त्री का चेहरा 
रवायत* होता है । 
न जाने कितने दंश होते हैं इस चेहरे पर 
समाज के, समय के, अपनों के, परायों के 
फिर भी इसको सदा हंसमुख दिखना होता है । 
स्त्री का चेहरा-
कविता जैसा दिखता है लेकिन 
उपन्यास होता है!

*=परंपरा #NeelkiKavita #Poetry #HindiPoetry