Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर दर्द हर खुशी शब्दो मे सज जाती है और हमारे मन की

हर दर्द हर खुशी शब्दो मे सज जाती है
और हमारे मन की लहर कविता बन जाती है

बड़े - बड़े भाषणो मे जहा
सिर्फ हमे सुनाया करते है
और हमारी बारी आने पर हमे चुप करा दिया जाता है

भीड़ मे सबके सर झुका देने से
हमारा आवाज यू ही दब जाया करता है

पर जब से हमने कलम पकड़ा
अपनी विचारो को कविता मे सजा देने के लिए
nojoto ने अवसर दिया 
अपनी बात दुनिया को सुनाने के लिए

हमारी खुशियो मे शामिल होने का
नोजोटो परिवार हकदार है
फक्र है हमे हम आजाद कलाकार है

©drama queen #aazaadkalakar
हर दर्द हर खुशी शब्दो मे सज जाती है
और हमारे मन की लहर कविता बन जाती है

बड़े - बड़े भाषणो मे जहा
सिर्फ हमे सुनाया करते है
और हमारी बारी आने पर हमे चुप करा दिया जाता है

भीड़ मे सबके सर झुका देने से
हमारा आवाज यू ही दब जाया करता है

पर जब से हमने कलम पकड़ा
अपनी विचारो को कविता मे सजा देने के लिए
nojoto ने अवसर दिया 
अपनी बात दुनिया को सुनाने के लिए

हमारी खुशियो मे शामिल होने का
नोजोटो परिवार हकदार है
फक्र है हमे हम आजाद कलाकार है

©drama queen #aazaadkalakar
nilu5039583389375

drama queen

New Creator