हर दर्द हर खुशी शब्दो मे सज जाती है और हमारे मन की लहर कविता बन जाती है बड़े - बड़े भाषणो मे जहा सिर्फ हमे सुनाया करते है और हमारी बारी आने पर हमे चुप करा दिया जाता है भीड़ मे सबके सर झुका देने से हमारा आवाज यू ही दब जाया करता है पर जब से हमने कलम पकड़ा अपनी विचारो को कविता मे सजा देने के लिए nojoto ने अवसर दिया अपनी बात दुनिया को सुनाने के लिए हमारी खुशियो मे शामिल होने का नोजोटो परिवार हकदार है फक्र है हमे हम आजाद कलाकार है ©drama queen #aazaadkalakar