उन्होंने कहा था.... तुम कभी हारना नहीं, हो अगर तुम सही, तो,जो तू चाहेगा होगा वहीं, माना कुछ कांटे नुकीले है राहों पर, पर! कर मेहनत खिल उठेंगे गुलाब के फूल भी वहां गर। कि तेरी कामयाबी देख तुझे बुला रही हैं, कितने बहानों से तुझे ये आने वाला कल दिखा रही हैं। तेरा सवेरा अा गया, देख ना तू उठ कर पगली तेरी सफलता का किनारा कितने पास अा गया। ज्योति गुर्जर #कामयाबी_और_संघर्ष