करोगे तुम किसी की भलाई तेरे नेकी के बदले वो उंगली पकड़ कर आपको पौचा पकड़ा देगा। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_231 👉 उँगली पकड़कर पौचा पकड़ना मुहावरे का अर्थ ---- थोड़ा सहारा पाकर ज़्यादा प्राप्ति के लिए अनुचित प्रयास करना। (पौचा = हथेली, पुचा, खौंचा) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।