मिली तेरी मेरी मुस्कुराहटें तो सितारो ने टिम्टिमाना शुरु किया मिली तेरी मेरी सांसे तो हवाओं ने चलना शुरु किया मिली तेरी मेरी आंखे तो लहरों ने लहराना शुरु किया जब मिले दो दिल तेरे मेरे तो शोलो ने दहकना शुरु किया लगता है तेरे मेरे मिलने से ही इन फिज़ाओं मे रंगत घुलना शुरु हुआ ये तेरा मेरा अटूट प्यार ही तो है जो शुरु से शुरु हुआ #gif ं meri jindgi#tera pyarrr