उड़ते बादलों में समंदर देखा है मैंने तूफानों में हवा का घर देखा है मैंने.. फितरतों को बदलने में मशक्कत बड़ी है उनकी आदतों में बवंडर देखा है मैंने.. बस्तियां सब झुलस गई एक घर बचाने में टूटते तारे का कहर देखा है मैंने.. हर फरियाद कबूल हो ये मुमकिन नहीं इबादतों में कुछ ठहर देखा है मैंने.. अक्ल से दोस्ती हुई जब उम्र ढ़ल गयी हर खाक में छिपा मंजर देखा है मैंने.. उसे देखने से पहले सिर्फ नाम ही सुना था अब खुदा को जी भरकर देखा है मैंने.. सयानों की बातें ना समझो तो भी अच्छा कभी वक्त कभी किस्मत के आगे हर तजुर्बा बेअसर देखा है मैंने.. -KaushalAlmora #कद #देखा_है #yqdidi #yqbaba #खुदा