हर आँख में आँसू भरे हैं, आज हर दिल रो रहा है, जाने कितने मासूमों पर प्रकृति का कहर पड़ा है, जल गयी जाने कितनी जिंदगानी इस आग में, जाने कितने बेजुबानों का इसमें जीवन जला है, चीख भी उनकी गले में आज घुट कर रह गयी, आँख खोली भी ना थी जो आज जल कर बुझ गयी, आज अपने हाथ जोडे हम वर्षा की कामना करें। आज उनकी आत्मा की शाँती की प्रार्थना करें ।। #आस्ट्रेलिया की आग