सिलसिला, तेरी बातों का मेरी यादों से, न मिटाता ह

सिलसिला, तेरी  बातों का 
मेरी यादों से, न मिटाता है

मेरा ये चंचल सा मन, बस 
एक तेरा ही  नाम रटता है

जब भी कलम उठती हुँ मैं
सिर्फ तेरा  नाम लिखता है

इन फिज़ाओ  के चलने से 
तू ही अहसासों में घुलता है

मेरी इन आँखों में अब तो
एक तेरा सपना सजता है 

इस जुबां से बयां हो न हो
मेरे ख्वाबों में तूही रहता है
Ayushi Shukla 🥀 कहती नहीं हूँ बस, तुम सबसे ख़ास हो... 
मेरे धड़कते दिल के, तुम सबसे पास हो...
🔻
🔻
#love #kp #yqpyaar #zindagi #yqaestheticthoughts #humour #aestheticthoughts #musingtime
सिलसिला, तेरी  बातों का 
मेरी यादों से, न मिटाता है

मेरा ये चंचल सा मन, बस 
एक तेरा ही  नाम रटता है

जब भी कलम उठती हुँ मैं
सिर्फ तेरा  नाम लिखता है

इन फिज़ाओ  के चलने से 
तू ही अहसासों में घुलता है

मेरी इन आँखों में अब तो
एक तेरा सपना सजता है 

इस जुबां से बयां हो न हो
मेरे ख्वाबों में तूही रहता है
Ayushi Shukla 🥀 कहती नहीं हूँ बस, तुम सबसे ख़ास हो... 
मेरे धड़कते दिल के, तुम सबसे पास हो...
🔻
🔻
#love #kp #yqpyaar #zindagi #yqaestheticthoughts #humour #aestheticthoughts #musingtime
तुमसे मिलने का असर अब मुझ पर होने लगा है 
देखो मुझे भी तुमसा ही इश्क़ होने लगा है ,
जीवन के जो बस तर्क वितर्क लिखा करती थी,
अब आंखों,बातों, और लबों से भी मानो प्रेम होने लगा है !!
मैं नही कहती तुम बस मेरे हो जाओ 
पर मेरा हृदय हर पल तुम्हारा होने लगा है 
तुम चाहो तो हो जाना हमसफ़र किसी और के 
मेरे सफ़र का हर रास्ता मानो तुम पर ठहरने लगा है !!
तुम्हें प्रेम है मुझसे ये तुम छुपा रहे हो खुद से भी 
एक मेरा दिल है जो तुम्हारे नाम को भी गुनगुनाने लगा है !!

©Matangi Upadhyay
  मैं नहीं कहती तुम बस मेरे हो जाओ ❤️
#Nojoto #matangiupadhyay #my
play

मैं नहीं कहती तुम बस मेरे हो जाओ ❤️ Nojoto #matangiupadhyay #my #Love

279 Views

साथ नहीं हो तो एहसास हो तुम,
मेरी शायरी में मेरे पास हो तुम ।
play
nareshkumar7783

Naresh Kumar

Silver Star
Growing Creator

साथ नहीं हो तो एहसास हो तुम, मेरी शायरी में मेरे पास हो तुम ।

112 Views