सिलसिला, तेरी बातों का मेरी यादों से, न मिटाता है मेरा ये चंचल सा मन, बस एक तेरा ही नाम रटता है जब भी कलम उठती हुँ मैं सिर्फ तेरा नाम लिखता है इन फिज़ाओ के चलने से तू ही अहसासों में घुलता है मेरी इन आँखों में अब तो एक तेरा सपना सजता है इस जुबां से बयां हो न हो मेरे ख्वाबों में तूही रहता है Ayushi Shukla 🥀 कहती नहीं हूँ बस, तुम सबसे ख़ास हो... मेरे धड़कते दिल के, तुम सबसे पास हो... 🔻 🔻 #love #kp #yqpyaar #zindagi #yqaestheticthoughts #humour #aestheticthoughts #musingtime