जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जैस्मीन जी🎂💐❤ जिन्दगी में दोस्तों का होना और दोस्तों के लिए जिन्दगी का होना दोनो एक ही पहलू के दो सिक्के हैं।आप इस सिक्के के दोनो पहलू पे अपनी छाप को बना के रखें हैं और आपके होने से ही चार चौकड़ी की अपनी पहचान हैं।आपकी साहस,हाजिर जवाब और आपकी हर परिस्थिति में हस्तें रहनें कि कला हम सबको बहुत पसंद हैं।जीवन में सब कुछ मिला, दोस्त भी मिले पर आप उन सबमे नायाब हैं।जीवन के सफर पर निकले हुए सिलसिलो के रास्ते में आज इस पड़ाव पर आपको वो सब कुछ मिले जिसकी आपने तमन्ना की हैं।आपके उपर हमलोगों का प्यार सदा ऐसा ही बना रहेगा।आप अपने जीवन में हमेशा मुस्कुरातें रहें और ऐसे ही सबके प्यारे बने रहें। परिस्थितियों के हिसाब से बदल जाए ऐसी दोस्ती नहीं हैं चार चौकड़ी की। ये हमेशा आपके साथ हैं चाहे परिस्थिति बदले या चाहे स्थिति।#RSMJ(CHAR CHAUKDI)❤ बहुत सारा प्यार आपको 🎂💐❤. "एक नजर का खेल बहुत हैं,एक नजर से बदले दिन वो मौसम की बसंत बहार सी,जिसका नाम हैं जैस्मीन" फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 🎂💐❤ ©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse #friendbirthday