Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। संकट र

सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।

हे जग के स्वामी अन्तर्यामी, तुम ही हो तारणहार।
त्रुटियांँ सारी क्षमा करो प्रभु, विनय करे "मन"  बारम्बार।

बीच धार में नैया है प्रभु , इस पार करो या उस पार।
अन्तिम आश आप पर भगवन, दुखिया जन की सुनो पुकार।

आज अगर न सुना किसी की , दुनिया कहेगी निराधार।
सारे जीव सुखमय हो जाएंँ, कर दो प्रभु कुछ चमत्कार।
        ईश्वर प्रार्थना
   Korona vaouras

सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।
सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।

हे जग के स्वामी अन्तर्यामी, तुम ही हो तारणहार।
त्रुटियांँ सारी क्षमा करो प्रभु, विनय करे "मन"  बारम्बार।

बीच धार में नैया है प्रभु , इस पार करो या उस पार।
अन्तिम आश आप पर भगवन, दुखिया जन की सुनो पुकार।

आज अगर न सुना किसी की , दुनिया कहेगी निराधार।
सारे जीव सुखमय हो जाएंँ, कर दो प्रभु कुछ चमत्कार।
        ईश्वर प्रार्थना
   Korona vaouras

सारी सृष्टि के आधार, हे ईश्वर हे प्राणनाथ। 
संकट रहित करो संसार, विनय करूंँ मैं बारम्बार।

जल में, थल में, नीलगगन में तुम, तुम ही हो निराकार।
तेरे अनन्न भक्त हैं भगवान, कर दो भक्तों का उद्धार।