Nojoto: Largest Storytelling Platform

Life and You आज मैं बहुत दूर निकल आया हूं, तेरे उ

Life and You  आज मैं बहुत दूर निकल आया हूं,
तेरे उस एहसास को दिल में दबा डाला है,

आज मैं तेरी यादों को बहुत पीछे छोड़ आया हूं,
मैंने खुद को एक अलग इंसान जो बना डाला है,

आज अपनी पुरानी ज़िन्दगी मैं फिर लौट आया हूं,
उन झूंठे ख़्वाबों के परे अपनी सच्चाई जो जानी है,

पर तुझसे किया कोई वादा नही भुला हूँ,
तेरी खुशी के लिए ही तो अपने प्यार को नफरत मे बदल डाला है आज मैं बहुत दूर निकल आया हूं
#faraway #gone #lifeandyou #incompleteness
Life and You  आज मैं बहुत दूर निकल आया हूं,
तेरे उस एहसास को दिल में दबा डाला है,

आज मैं तेरी यादों को बहुत पीछे छोड़ आया हूं,
मैंने खुद को एक अलग इंसान जो बना डाला है,

आज अपनी पुरानी ज़िन्दगी मैं फिर लौट आया हूं,
उन झूंठे ख़्वाबों के परे अपनी सच्चाई जो जानी है,

पर तुझसे किया कोई वादा नही भुला हूँ,
तेरी खुशी के लिए ही तो अपने प्यार को नफरत मे बदल डाला है आज मैं बहुत दूर निकल आया हूं
#faraway #gone #lifeandyou #incompleteness