Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर साख पे पंछी रोता है उजड़े रैन बसेरों में कोई चा

हर साख पे पंछी रोता है
उजड़े रैन बसेरों में
कोई चादर ताने सोता है
सोने चांदी के ढेरों में
लड़ता है हर पल हर क्षण
आंधी और थपेड़ों से
जाना जाता है क्रांतिवीर सा
दीपक घने अंधेरों में
अंधयुग का मालिक
चाहे जितने पहरे बिठला दे
आग सुलग ही जाती इक दिन
जल थल नभ के ढेरों में ....
✍️

©Sarvesh Rockstar #सर्वेश_की_शायरी
#mainaurtum
हर साख पे पंछी रोता है
उजड़े रैन बसेरों में
कोई चादर ताने सोता है
सोने चांदी के ढेरों में
लड़ता है हर पल हर क्षण
आंधी और थपेड़ों से
जाना जाता है क्रांतिवीर सा
दीपक घने अंधेरों में
अंधयुग का मालिक
चाहे जितने पहरे बिठला दे
आग सुलग ही जाती इक दिन
जल थल नभ के ढेरों में ....
✍️

©Sarvesh Rockstar #सर्वेश_की_शायरी
#mainaurtum
sarveshyadav2925

Love Guru

Bronze Star
Super Creator