कटघरे में खड़े ज़माने हुये। किसको साथी बोलें सब बेगांने हुये। ईमान ताक़ पर है सदियों से बस अभी एक बात पर दीवाने हुये। आज के मनुष्य की सबसे बड़ी चुनौती ख़ुद को #संवेदनहीनता से बचाए रखने की है। चारों तरफ़ एक अफ़रा तफ़री का #माहौल रचा जा रहा है जिससे मनुष्य #संवेदनशील न रहने पाए। ऐसे में उन कारणों की तलाश आवश्यक है जिससे हम संवेदनहीन बनते जाते हैं। OPEN FOR COLLAB 😁 #ATwhatiswrong • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ • Must use hashtag: AestheticThoughts • Please maintain the aesthetics. #अपनीदुनिया #कटघरे #indifference #intolerance Collaborating with Aesthetic Thoughts