Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तो लिखेगे टूटती जिंदगी की दस्ता आदमी की जीने की

हम तो लिखेगे टूटती जिंदगी की दस्ता
आदमी की जीने की अदमय लालसा को
जब चारो तरफ से निरास बेचेन, 
आदमी थक गया

तब अपने पुराने घर को लोटने लगा है
मगर कब घर पहुुंचेगे? या रास्तों मे दम तोड़ देगे
नही पता है जिंदगी का कब तक साथ देगी, 
मगर सफर पर चलने लगे हैं l
कभी भूख से लड़ते l  कभी सरकार पर बीफरते, 
कभी बच्चो की सुख के लिए लाईन मे लगते, 
ये कौन है ये मजदूर जो हमे छत बनाकर देते पर खुद छत के लिए तरसते हैं

©Madan Singh Sodha #Architecture  POOJA UDESHI ISHQPARAST Abdullah Qureshi Sethi Ji  Rajinder Kashyap
हम तो लिखेगे टूटती जिंदगी की दस्ता
आदमी की जीने की अदमय लालसा को
जब चारो तरफ से निरास बेचेन, 
आदमी थक गया

तब अपने पुराने घर को लोटने लगा है
मगर कब घर पहुुंचेगे? या रास्तों मे दम तोड़ देगे
नही पता है जिंदगी का कब तक साथ देगी, 
मगर सफर पर चलने लगे हैं l
कभी भूख से लड़ते l  कभी सरकार पर बीफरते, 
कभी बच्चो की सुख के लिए लाईन मे लगते, 
ये कौन है ये मजदूर जो हमे छत बनाकर देते पर खुद छत के लिए तरसते हैं

©Madan Singh Sodha #Architecture  POOJA UDESHI ISHQPARAST Abdullah Qureshi Sethi Ji  Rajinder Kashyap

@Abdullah Qureshi @Sethi Ji @Rajinder Kashyap">#Architecture POOJA UDESHI ISHQPARAST Abdullah Qureshi Sethi Ji Rajinder Kashyap #ज़िन्दगी