Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी छोटी ही नहीं सारी ख्वाहिश पूरी कर पाऊँगा

तुम्हारी छोटी ही नहीं सारी ख्वाहिश
पूरी कर पाऊँगा मैं...
तुम्हें नाराज होने का हक़ है तुमसे लिपटकर
तुम्हें मनाऊँगा मैं...
जिंदगी तो कुछ नहीं मर कर भी
 साथ निभाऊँगा मैं...
तुम्हारी हर जिद के आगे प्यार से 
झुक जाऊँगा मैं...
माना मैं बहुत व्यस्त हूँ लेकिन अपने कामों में 
पर तुम्हारे लिए एक प्यार का पल तुम्हें दूँगा मैं...

©Varun Savita (वर्ण)
  #Pyar_Love_Prem