मुसख़्ख़र क्या हुआ तेरे इश्क़ में बर्बाद कर लिया ख़ुद को हुस्न के बाज़ार में ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुसख़्ख़र" "musaKHKHar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जीता हुआ, वशीभूत, काबू में, मुग्ध एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है subdued, infatuated, under control. अब तक आप अपनी रचनाओं में वशीभूत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुसख़्ख़र का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- 'जलील' आख़िर जो की है शायरी कुछ काम भी निकले किसी बुत को मुसख़्ख़र कीजिए मोजिज़-बयाँ हो कर