Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ का आँचल यही वो एक जगह है, जहां हर इंसां महफ

माँ का आँचल 


यही वो एक जगह है, जहां हर इंसां महफूज होता है ,
पडाव उम्र का चाहे जो हो, 

नहीं होती फिक्र बदले में कुछ देने की, फिर तुम्हारे पास बेशक अशरफियांं हीं, चाहे जो हों

तुम रूपवान हो, तब भी मां तुम्हें प्यार करेगी, 
नहीं पड़ता फर्क उसे , फिर तुम कुरुप चाहे जो हो

हर बार फिक्र से पूछेगी, बेटा खाना खा लिया? 
नहीं पड़ता फर्क उसे, फिर तुम्हारे चाहने वाले हजार भी हों

मां तो मां है, उसके लिए उसका बच्चा सबसे प्रिय, 
फिर हजार एब उसमें, चाहे जो हों।। 

_Rajni Goswami 

Happy mothers Day #maa #love you and miss you mummy
माँ का आँचल 


यही वो एक जगह है, जहां हर इंसां महफूज होता है ,
पडाव उम्र का चाहे जो हो, 

नहीं होती फिक्र बदले में कुछ देने की, फिर तुम्हारे पास बेशक अशरफियांं हीं, चाहे जो हों

तुम रूपवान हो, तब भी मां तुम्हें प्यार करेगी, 
नहीं पड़ता फर्क उसे , फिर तुम कुरुप चाहे जो हो

हर बार फिक्र से पूछेगी, बेटा खाना खा लिया? 
नहीं पड़ता फर्क उसे, फिर तुम्हारे चाहने वाले हजार भी हों

मां तो मां है, उसके लिए उसका बच्चा सबसे प्रिय, 
फिर हजार एब उसमें, चाहे जो हों।। 

_Rajni Goswami 

Happy mothers Day #maa #love you and miss you mummy