Girl quotes in Hindi बातें, लहजे, इरादे बदल रहे हैं सबके गिले पत्ते आतिश सुलगा रहे हैं मुझसे पक्के रिश्ते दुश्वार हो बन चले हैं कई हिस्से जमाने की औकात मे दौड़ लगाने के किस्से एकबारगी कहानी, जो ठहरी छ्नों की रवानी ना जाने किसने किसको पढ़ाई ठगों की ब्यानी वो साइंस geography के हसते खेलते पेशानी मैं ठहरी बालिका इतिहास के दरख्तों की नुमानी बेशक जितना हो, जीत लो जमाने की कमाई मुझको रहने दो बैसाखी फसलों की सूरमाई अब भी कुछ कहना हो तो "दिल ए जज्बात" कहो हँस के _ ये मामूली "रूखे सूखे ओहदे" क्या निचोड़ पाएगा, मुझको मुझसे_ ©Rumaisa #Jeevan #रिश्ते #बदलाव #hissa #Kissa #kahani #पेशानी