White हाँ तो ठकुराइन न्याय का दंड यमराज /धर्मराज जी के पास हुआ करता था लेकिन कालांतर में शिव जी के हस्तक्षेप से यह अधिकार शनि महाराज को प्राप्त हुआ.. हमारी अति अल्प बुद्धि कहती है ठकुराइन कि ऐसा इसलिए किया गया होगा क्योंकि यमराज जी मरने के बाद हिसाब करते थे लेकिन शनिदेव जीवन भर हिसाब करते हैं.. #LORD OF THE KINGS ©सदैव #diwali_wishes