वो क्षत्रिय था वो कायर नही था, खुद की खुशी में उसे मौत से डर नही था। मौत की खुशी में उसे कोई गम नही था, तुमको क्या लगता है कि वो लड़ा नही था? सच तो ये है कि, वो लड़ा था और अपनी, मेहनत से वो एक कामयाब एक्टर बना था। क्योंकि,वो क्षत्रिय था वो कायर नही था, जिस प्रकार चक्रव्यूह का षड्यंत्र रचकर अभिमन्यु को मारा गया था ठीक उसी प्रकार ही, उनकी कामयाबी से जलने वाले कायरो ने चक्रव्यूह में घेर कर उसको मारा हैं। #JusticeforSushantsinghrajput #sushantsingrajput #justiceforshushantsinghrajput