White मुश्किले तमाम है जीवन में। राहे भी माना की कठिन है।। पर जीवन दिया जिस भगवान ने। उसे पाना भी कहा आसान है।। जैसे मिलता वो मुश्किलों से। वैसे ही तो है,ज़िंदगी की उलझने।। बस प्रयास तुम्हारे,हो पूरी शिद्दत से। कमी ना रहे कही तुम्हारी मेहनत में।। कौन रुला पायेगा फिर तुम्हे। जब मुस्कराहट सजी होगी होठो पे।। होगा जूनून जब जीने का दिल में। तब ना होंगी शिकायते जीवन से।। करना होगा खुद मजबूत हर कदम पे। लड़ना होगा तुम्हे खुद के लिये दम से।। खुद ब खुद होंगी दूर मुश्किलें तुमसे। थोड़ा सा विश्वास रखना तुम खुद पे।। बहुत पा लोगे तुम अपनी ही लगन से। न टूटना ना बिखरना जुड़ें रहना पूरे मन से।। ना खोना कभी खुदको, किसी की वजह से। ज़िंदगी तुम्हारी है,न मिलेगी उधार किसी जगह से।। लोग तो तुम्हे रुलाकर चले ही जाएंगे। और जो तुम रूठ गये........ तुम्हारे अपने ही टूट कर बिखर जाएंगे ।। शिल्पी जैन ©chahat अनमोल जीवन