Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मर्यादा में हम रहे सदा, मर्यादा हमसे मिटायी

White मर्यादा में हम रहे सदा,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
जीवन उसका बाधित है,
नहीं जो होता मर्यादित है ।
कमियाँ तेरी बतायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
मर्यादित प्रेम होता अति सुंदर,
फैलता सुगंध बाहर और अंदर ।
खुशियाँ अपनी गिनायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
मर्यादा में रहे प्रभु श्री राम,
चरणों में है जिनके धाम ।
अपनी व्यथा बतायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गयी ।

©ANIL KUMAR,) #maryada 
#poem 
#hindipoetry 
#anilkumar 
#मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)
White मर्यादा में हम रहे सदा,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
जीवन उसका बाधित है,
नहीं जो होता मर्यादित है ।
कमियाँ तेरी बतायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
मर्यादित प्रेम होता अति सुंदर,
फैलता सुगंध बाहर और अंदर ।
खुशियाँ अपनी गिनायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गई ।
मर्यादा में रहे प्रभु श्री राम,
चरणों में है जिनके धाम ।
अपनी व्यथा बतायी न गई,
मर्यादा हमसे मिटायी न गयी ।

©ANIL KUMAR,) #maryada 
#poem 
#hindipoetry 
#anilkumar 
#मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)
anilkumar6102

ANIL KUMAR,)

New Creator
streak icon1