Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज के अखबार के किसी कोने में छपी एक छोटी सी खबर ब

आज के अखबार के किसी कोने में छपी 
एक छोटी सी खबर बन गया
कितनी मांओं के सूरज असमय अस्त हुए, 
तिरंगे में लिपटे, कफ़न बन गया
कोई मर गया कि मेरा देश जीता रहे, 
कोई दुश्मनों का सजन बन गया
यह देश बचा है अगणित बलिदानों से, 
पुलवामा भी शहादत का एक और चलन बन गया।  #न_भूलेंगें_न_माफ_करेंगें 
#पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन 
#jayakikalamse #yqdidi #yqbaba
आज के अखबार के किसी कोने में छपी 
एक छोटी सी खबर बन गया
कितनी मांओं के सूरज असमय अस्त हुए, 
तिरंगे में लिपटे, कफ़न बन गया
कोई मर गया कि मेरा देश जीता रहे, 
कोई दुश्मनों का सजन बन गया
यह देश बचा है अगणित बलिदानों से, 
पुलवामा भी शहादत का एक और चलन बन गया।  #न_भूलेंगें_न_माफ_करेंगें 
#पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन 
#jayakikalamse #yqdidi #yqbaba