अपने ख्वाबों को एक सन्दूक में रखने के बाद मैं किसी खूबसूरत औरत से वो तमाम बातें करूँगा जो जवानी के दिनों में ना कर सका, अपने सभी राज़ एक पहाड़ को बताऊँगा इस शर्त पर के उनके मुताल्लिक़ वो किसी से बात नहीं करेगा! मुहब्बत की नज़्में गुनगुनाते हुए खुदको एक आखिरी बार देखूँगा ओर मर जाऊँगा बूढ़ा होने से एक दिन पहले ..!!! ©Idrees Jhinjhanvi #alone #deeep_writes #nojohindi #nojotourdu #nojoto2020