Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम या घाव गम था की वो हमेशा के लिए नहीं पर अधूरा छ

गम या घाव
गम था की वो हमेशा के लिए नहीं
पर अधूरा छोड़ गया
कुछ तो ऐसा जिंदगी में काम करता जो पूरा सा कर जाता
अधूरे पड़े हर्फ कर्ज़ भी नहीं चुका पाए थे के एक सदमा देकर गया
उभार पाई हूं ख़ुद या सेमेटी सी कुछ अनकहे लफ्ज़ बिखर कर गया
सभी दराज़ो में जब तलाशी ली तो मिले अध जली तस्वीरों के टुकड़े हवा से राख उड़ता गया
जलजला उठ ता रहा बाहर मगर अंदर सब सिकुड़ता दिल छोड़ गया
सबके स्वालों में खड़ी एक जिंदा लाश को बदनुमा दाग़ अछूती बातों में कारावास छोड़ गया
जैसे तिल तिल कर एक बार जकड़ कर  दिल का दौरा बेइमतिहा दिल में दर्द कर जाता है वैसे ही किसी रिश्ते को त्यागना एक तरफा त्याग नहीं होता वो छोटी छोटी बातों को नज़र अंदाज़ करते जाना और आख़िरी में नहीं किसी एक को दोषी करार देकर गुनहगार ठराया जाना स्वालो में एक को खड़ा करना ऐसा किसी के दिल छननी को और जलाने के लिए छोड़ गया
निरमोही वो मगर बुद्ध नहीं की पूजा जायेगा  इस भूलेखे में त्याग तपस्या नहीं मैं का दामन थाम कर छोड़ गया
कोई पिता होकर बेगैरत पर हर पिता इतना खुशनसीब कहा होता है जिसके हिस्से बेटी होकर बेटी का प्यार होता है लाचार समझ ख़ुद को कमज़र पिता ना नाम देकर छोड़ गया  कोई मां होकर जिम्मेदारियों में पकती ख़ुद कांटो में काटा सवालों में छाटा पालती पोस्ती मज़बूत बनने के चक्कर में कभी हसीं के साथ ख़ुद आसूयो में भीगो लेती यूंही बिना सोचे छोड़ गया— % & गम या घाव
गम था की वो हमेशा के लिए नहीं
पर अधूरा छोड़ गया
कुछ तो ऐसा जिंदगी में काम करता जो पूरा सा कर जाता
अधूरे पड़े हर्फ कर्ज़ भी नहीं चुका पाए थे के एक सदमा देकर गया
उभार पाई हूं ख़ुद या सेमेटी सी कुछ अनकहे लफ्ज़ बिखर कर गया
सभी दराज़ो में जब तलाशी ली तो मिले अध जली तस्वीरों के टुकड़े हवा से राख उड़ता गया
जलजला उठ ता रहा बाहर मगर अंदर सब सिकुड़ता दिल छोड़ गया
गम या घाव
गम था की वो हमेशा के लिए नहीं
पर अधूरा छोड़ गया
कुछ तो ऐसा जिंदगी में काम करता जो पूरा सा कर जाता
अधूरे पड़े हर्फ कर्ज़ भी नहीं चुका पाए थे के एक सदमा देकर गया
उभार पाई हूं ख़ुद या सेमेटी सी कुछ अनकहे लफ्ज़ बिखर कर गया
सभी दराज़ो में जब तलाशी ली तो मिले अध जली तस्वीरों के टुकड़े हवा से राख उड़ता गया
जलजला उठ ता रहा बाहर मगर अंदर सब सिकुड़ता दिल छोड़ गया
सबके स्वालों में खड़ी एक जिंदा लाश को बदनुमा दाग़ अछूती बातों में कारावास छोड़ गया
जैसे तिल तिल कर एक बार जकड़ कर  दिल का दौरा बेइमतिहा दिल में दर्द कर जाता है वैसे ही किसी रिश्ते को त्यागना एक तरफा त्याग नहीं होता वो छोटी छोटी बातों को नज़र अंदाज़ करते जाना और आख़िरी में नहीं किसी एक को दोषी करार देकर गुनहगार ठराया जाना स्वालो में एक को खड़ा करना ऐसा किसी के दिल छननी को और जलाने के लिए छोड़ गया
निरमोही वो मगर बुद्ध नहीं की पूजा जायेगा  इस भूलेखे में त्याग तपस्या नहीं मैं का दामन थाम कर छोड़ गया
कोई पिता होकर बेगैरत पर हर पिता इतना खुशनसीब कहा होता है जिसके हिस्से बेटी होकर बेटी का प्यार होता है लाचार समझ ख़ुद को कमज़र पिता ना नाम देकर छोड़ गया  कोई मां होकर जिम्मेदारियों में पकती ख़ुद कांटो में काटा सवालों में छाटा पालती पोस्ती मज़बूत बनने के चक्कर में कभी हसीं के साथ ख़ुद आसूयो में भीगो लेती यूंही बिना सोचे छोड़ गया— % & गम या घाव
गम था की वो हमेशा के लिए नहीं
पर अधूरा छोड़ गया
कुछ तो ऐसा जिंदगी में काम करता जो पूरा सा कर जाता
अधूरे पड़े हर्फ कर्ज़ भी नहीं चुका पाए थे के एक सदमा देकर गया
उभार पाई हूं ख़ुद या सेमेटी सी कुछ अनकहे लफ्ज़ बिखर कर गया
सभी दराज़ो में जब तलाशी ली तो मिले अध जली तस्वीरों के टुकड़े हवा से राख उड़ता गया
जलजला उठ ता रहा बाहर मगर अंदर सब सिकुड़ता दिल छोड़ गया