Nojoto: Largest Storytelling Platform

हूं तो मैं एक आम सड़क मगर रात के अंधेरो में यहां ह

हूं तो मैं एक आम सड़क
मगर रात के अंधेरो में यहां होती है चमक
उजालों में सब लोग यहां से गुजरते हैं
चांद जब आसमान में चमक उठता है तब लोग यहां आने से डरते हैं
मैं जहां तक जाता हूं तुम्हे वहां पुरानी इमारतों में दुकानें दिखेंगी
तुम इन दुकानों को देख संकोच नहीं करना सीढ़ियों से ऊपर जाना तुम्हे हर कमरे में नंबर मिलेंगी
यहां से शुरू होता है मेरे बदनाम होने का सफ़र
जिस्म के भूके यहां चारो तरफ आते है नज़र
उस लड़की का दर्द मैं समझ ना सका
घर जाना चाहती थी वो मगर मजबूरियों ने जकड़ रखा
छोटे कमरों में ज़िन्दगी उसकी निकल रही थी
समाज में रहकर भी समाज से अलग जी रही थी
अमीर हो या गरीब कोई अलग नहीं है यहां
जिस्म से बंधे है लोग सब एक है यहां A Short Poem On GB Road Delhi
#life #poetry #quote
हूं तो मैं एक आम सड़क
मगर रात के अंधेरो में यहां होती है चमक
उजालों में सब लोग यहां से गुजरते हैं
चांद जब आसमान में चमक उठता है तब लोग यहां आने से डरते हैं
मैं जहां तक जाता हूं तुम्हे वहां पुरानी इमारतों में दुकानें दिखेंगी
तुम इन दुकानों को देख संकोच नहीं करना सीढ़ियों से ऊपर जाना तुम्हे हर कमरे में नंबर मिलेंगी
यहां से शुरू होता है मेरे बदनाम होने का सफ़र
जिस्म के भूके यहां चारो तरफ आते है नज़र
उस लड़की का दर्द मैं समझ ना सका
घर जाना चाहती थी वो मगर मजबूरियों ने जकड़ रखा
छोटे कमरों में ज़िन्दगी उसकी निकल रही थी
समाज में रहकर भी समाज से अलग जी रही थी
अमीर हो या गरीब कोई अलग नहीं है यहां
जिस्म से बंधे है लोग सब एक है यहां A Short Poem On GB Road Delhi
#life #poetry #quote
simransagar8190

simran sagar

New Creator