ये सिर्फ अंकों का खेल है , इससे न कोई पास और न फेल है
हिस्ट्री अकॉउंट और साइंस ये सब क्या काम आता है
तेरा अनुभव तेरी हिम्मत यही सफलता बतलाता है
ये कुछ अंक समाज मे प्रतिष्ठा बतलाते है
पर ये भी सच है अनुभव वाले ही इतिहास बनाते है
तेरे कम हैं मेरे ज्यादा क्या अंकों की लड़ाई है