Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भरोसा साँसों पर नहीं मोतबर किसे कहूँ किसे

White  भरोसा साँसों पर नहीं मोतबर किसे कहूँ 
किसे कहूँ पराया किसे रहबर कहूँ 

मिला नहीं वो जिसकी तलाश मे था दिल 
क्यूँ न इस जिन्दगी को मैं दरबदर कहूँ 

दिल यकीन कर भी ले हकीकत कुछ और थी 
किसे कहूँ आँखें अपनी किसे नजर कहूँ 

सब की अपनी दुनियाँ है सब है अपने मे गुम 
किस को है फिक्र किसे बेखबर कहूँ 

भीड़ मे भी तन्हा है हर कोई यहाँ 
कब मिलेगा वो जिसे अपने जैसा बशर कहूँ

©Ravikant Dushe #sad_quotes  Sangeet...  angel rai  Neel  vineetapanchal  Parul (kiran)Yadav
White  भरोसा साँसों पर नहीं मोतबर किसे कहूँ 
किसे कहूँ पराया किसे रहबर कहूँ 

मिला नहीं वो जिसकी तलाश मे था दिल 
क्यूँ न इस जिन्दगी को मैं दरबदर कहूँ 

दिल यकीन कर भी ले हकीकत कुछ और थी 
किसे कहूँ आँखें अपनी किसे नजर कहूँ 

सब की अपनी दुनियाँ है सब है अपने मे गुम 
किस को है फिक्र किसे बेखबर कहूँ 

भीड़ मे भी तन्हा है हर कोई यहाँ 
कब मिलेगा वो जिसे अपने जैसा बशर कहूँ

©Ravikant Dushe #sad_quotes  Sangeet...  angel rai  Neel  vineetapanchal  Parul (kiran)Yadav