मुस्कुराते रहो ज़िन्दगी है दुख सुख दिखाती रहेगी कोन अपना है ओर कोन पराया यह बतलाती रहेगी। खुशियां ओर मुसीबत दोनों भाई तुमसे मिलते रहेंगे एक से तुम दिल खोलकर मिलना और एक के साथ तुम आड़े रेहना बस हार ना मानना क्यूंकि खुशियों का मज़ा तभी होगा जब मुसीबतों से लडने का संकल्प तुम्हारा दृंड होगा।। बाकी तो जीवन है चलता रहेगा।।। #muskuraterho #nojotowriters