प्रयासरत हूँ निरंतर जीवन में कई बार परिस्थितियों के आगे हार जाते हैं हम सब जितना भी लगा लो ज़ोर, नहीं कर पाते कुछ हम तब नहीं बच पाते हम, ऐसे हालतों से गुज़रते हैं सभी सामना करना ही पड़ता है ऐसे कठिन समय का हमें कभी ना कभी गुज़र रही हूँ मैं भी ऐसे मुश्किल दौर से डोल रही मेरी कश्ती इस अथाह समंदर के अंदर फ़िर भी जीवन से ना हार मैंने मानी है इस तूफ़ान से निकलने के लिए मैं प्रयासरत हूँ निरंतर #प्रयासरत_हूँ_निरंतर_rks #रचना_का_सार #yqbaba #yqdidi #प्रयासरत