Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुझे हँसऊंगा भी रुलाऊँगा भी तुझपे हक है मेरा

मैं तुझे हँसऊंगा भी रुलाऊँगा भी 
तुझपे हक है मेरा मैं तुझे सताऊँगा भी

हाँ मगर इतना जरूर है
मैं तेरा ख्याल भी रखूंँगा
तू बेफिक्र हो जीया करेगी 
जब-जब तेरे पास रहूँगा

तेरी आँख से अगर कभी
दो आँसू भी निकले सनम
उन्हें पी जाऊँगा मेरी जान 
मुझे तेरे सर की कसम

चाँद की चाँदनी के दरमियाँ
हम बनायेंगे अपना आशियाँ
महकेगा प्यार की खुशबू में
हम बसायेंगे ऐसा एक जहाँ

©Singh Shayar
  #boat #lyrics