Nojoto: Largest Storytelling Platform

असफल भी ही तो खुश रहो, प्रयास करते रहो, ध्यान रहे,

असफल भी ही तो खुश रहो,
प्रयास करते रहो,
ध्यान रहे,ना हारने दो खुद को,
धीरे ही सही विकास करते रहो,
एक दो वो आएगा, जिसकी तलाश है तुम्हे,
तब तक शांति से,रफ्तार भरते रहो,
उम्मीदों को ना मारो,
सौ नित नए विचार भरते रहो,
खुद को समझो ना बेकार,
छुपा है हुनर अनगिनत हजार,
उसका श्रृंगार करते रहो,
तकलीफों,अड़चनों से लड़ते रहो,
कर दोगे हर वो कठिनाई पार,
गिरते हो तो कुछ नही,
उठ जाओ अबकी बार,
होगा हर सपना स्वीकार,
असफल भी ही तो खुश रहो,
प्रयास करते रही©✓
insta id Neel.Mishra3
Copyright 2023

©Neel Lokesh Mishra
  #असफल#भी# हो# तो# प्रयास#करते रहो# @Neel.Mishra3

#असफल#भी# हो# तो# प्रयासकरते रहो# @Neel.Mishra3 #कविता

276 Views