परिंदों से सीखें ऊंचाई पर रह कर भी जमीन से जुड़ना झुंड में रह कर आपस मे न झगड़ना खुद का निवाला बच्चों को खिलाना दर्द के बाद भी उड़ने के लिए पंख फड़फड़ाना बहेलिये से खुद बचकर साथियों को भी बचाना परिंदों से सीखें,कठिन परिस्थिति में घोंसला बनाना बूंद बूंद पानी से प्यास बुझाना भोर में उठ कर चहचहाना,शाम को घर लौट आना। #परिंदोसेसीखें#nojotohindi#nojoto#poetry