जिंदगी ऐ जिंदगी तू कितनी अजीब है जिसके पास भी तू गयी है उसे पता है उसकी असली जगह कोन सी है ! फिर भी तू उसे इतना घुमाती है ना जाने कितने साल लग जाते है इसे अपनी सही जगह आने मैं !! तू इतनी सरल भी नहीं है वो इतने सालों में बहुत कुछ देखता है बहुत सी जगह जाता है बहुत से लोगो से मिलता है कितने पाप करता कितने पूण्य करता है । इतना भटकने पर भी वो अपनी सही जगह नहीं ढूढ़ पाता ऐ जिंदगी तू सच में बहुत अजीब है ।। ©vinod #Twowords #भागदौड़ #जिंदगी #Twowords