Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवस part 3 ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ लोग मर्यादा की दीवार कैस

हवस part 3
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
लोग मर्यादा की दीवार कैसे लांग जाते हैं, बाप बेटी का
रिश्ता बहन भाई का रिश्ता, जीजा साली का रिश्ता, और
भी कई सच्ची घटनाए इस बात का सबूत देती हैं कि इंसान
 कि सोच समझ घास चरने चली जाती हैं जब हवस उस पर
हावी हो जाती हैं मुझे भी बहुत साल पहले एक लड़की ने
अपने बाप की करतूत बताई थीं पर उसकी तो माँ भी थीं वो
दोनों के साथ गन्दा काम करता था माँ कुछ ना कह पाती, पति
से डरती, वो क्या बोली पता हैं कि मेरी दोस्त के सामने मेरे
बाप ने मेरे साथ rape किया उसकी दोस्त डरी सहमी सब
देखती रही उस कलयुगी बाप ने धमकी दी कि अगर किसी
को बताया तो काट कर रख दूंगा,जब से कलम थामी हैं यही
सोचती हूँ कि लोगो की विचारधारा कैसे बदलू समाज मे होती
कुरीतियों को कैसे मिटाउ, आप लेखक लोग भी अपनी कलम
से इन समाज मे होने वाले अपराधों को कम करने मे सहायक
बनो ये आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत नागवार बात हैं ये हमारी
बेटियों की इज्जत की बात हैं 
!!!

©Puja Udeshi
  #runaway #havas part 3 end
#POOJAUDESHI #Anshuwriter