Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछा जो उसने मुझसे कैसा है हाल-ए-दिल तोड़कर मैंने

पूछा जो उसने मुझसे कैसा है हाल-ए-दिल
तोड़कर मैंने आईना दिखला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने मुझ बिन जीते हो किस तरह,
तूफान में चराग़ को जला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने मुझसे दूर कैसे तू खुशनुमा है,
यारों के घर का रास्ता दिखला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने सीने को तेरे सुकूं मिलता है कैसे,
मैंने माँ के गले लगकर बतला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने यादें मेरी कैसे भूलता है,
पहले ज़रा सा रोया, फिर मुस्का दिया के यूँ.. आरज़ू लखनवी जी का एक शेर है..

"पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह,
ज़ुल्फों को रुख पे डाल कर झटका दिया के यूँ.."

तो उसी अदा को पकड़ कर कुछ लिखने की कोशिश की है.. फर्क ये है कि उसमे हम पूछ रहे थे, इसमें वो पूछ रही हैं....

#Yqbaba #Yqdidi #Yqbhaijan #Yqurdu #Hindi #Napowrimo18 #Nazm #love
पूछा जो उसने मुझसे कैसा है हाल-ए-दिल
तोड़कर मैंने आईना दिखला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने मुझ बिन जीते हो किस तरह,
तूफान में चराग़ को जला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने मुझसे दूर कैसे तू खुशनुमा है,
यारों के घर का रास्ता दिखला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने सीने को तेरे सुकूं मिलता है कैसे,
मैंने माँ के गले लगकर बतला दिया के यूँ..

पूछा जो उसने यादें मेरी कैसे भूलता है,
पहले ज़रा सा रोया, फिर मुस्का दिया के यूँ.. आरज़ू लखनवी जी का एक शेर है..

"पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह,
ज़ुल्फों को रुख पे डाल कर झटका दिया के यूँ.."

तो उसी अदा को पकड़ कर कुछ लिखने की कोशिश की है.. फर्क ये है कि उसमे हम पूछ रहे थे, इसमें वो पूछ रही हैं....

#Yqbaba #Yqdidi #Yqbhaijan #Yqurdu #Hindi #Napowrimo18 #Nazm #love