मैं तो बस तेरी चाहत में चाहूँ रहना सदा, मैं तो बस तेरी क़ुरबत में चाहूँ रहना सदा, साया भी तेरा मैं होने ना दूँ जुदा, मैंने तय कर लिया.... तेरे इश्क़ पे तेरे वक़्त पे ,बस हक़ है इक मेरा, तेरे रूह पे तेरे जिस्म पे, बस हक़ है इक मेरा... ♥️😚 ©shorya Verma love 😘 junoon shayari quote of love