मुझसे शायद जा चुका है वो अब आराम पा चुका है वो बहोत परेशान था बेरुखी से मेरी अब तो पीछा छुड़ा चुका है वो दूरी मुझसे यूंही नहीं कि होगी जाने कितने अश्क बहा चुका है वो एक में था जो समझा नहीं उसे कभी जाते जाते मुझको सब समझा चुका है वो आंखो में जिंदा आज भी है ख्वाब मुलाकाते सारी भूला चुका है वो खोफजदा होगा किस कदर सबसे मुझसे भी तो धोखा खा चुका है वो #anonymous_soul #Night