Nojoto: Largest Storytelling Platform

World Cancer Day "आधुनिक भारत के युवा"

World Cancer Day "आधुनिक भारत के युवा" 

वाकई आज हम एक आधुनिक, और नई भारत में जी रहे हैं, और वक़्त के साथ खुद को बदलना भी जरूरी है।
परिवर्तन हमारी सोच, विचार और जीवन में हो लेकिन बिना संस्कृति, सभ्यता, अनुशासन, परंपरा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाये हो ये भी जरूरी है।आज वो युवा जिनके ऊपर जिम्मेदारी है इस देश को, समाज को,  और राष्ट्र को आगे ले जाने की वो विदेशियों के द्वारा बनाई गई उत्सवों को अपना समझकर valentine week मनाने में व्यस्त हैं। अपनी माँ को दस मिनट समय न देने वाले युवा अपने प्रेमिका के लिए हर समय उपलब्ध है, वाले हालात  और स्थिति ये है कि हमारे देश में दिन प्रतिदिन वृद्धाश्रम की संख्या बढ़ती जा रही है। 
हमारे बच्चे को भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, राम,कृष्ण, रहीम की जानकारी नहीं है लेकिन वे वेलेंटाइन डे, शाहरुख खान और सलमान खान को जरूर जानते हैं। जिस युवा का आदर्श भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, बुद्ध, कबीर, रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा होने चाहिए उनका आदर्श आज फिल्मी अभिनेता और अभिनेत्री है। जिसका जीवन दोष मुक्त और अमल रहित होना चाहिए वो युवा गाज़ा, भाग, सिगरेट, दारू, शराब और बियर की लत से ग्रसित है।जिस युवाओं का सर माता-पिता, संत महापुरुषों ,और बुजुर्गों की चरणों में झुकना चाहिए उसका सर आज गलत और पतित लोगों की चरण में झुक रहा है।आज हमे अपने आप में एक सुधार की आवश्यकता है ताकि हम एक सबल ,अखंड और विश्व गुरु भारत का निर्माण कर सके।
✍️✍️Radhe Shyam

©Radhe Shyam #WorldCancerDay
World Cancer Day "आधुनिक भारत के युवा" 

वाकई आज हम एक आधुनिक, और नई भारत में जी रहे हैं, और वक़्त के साथ खुद को बदलना भी जरूरी है।
परिवर्तन हमारी सोच, विचार और जीवन में हो लेकिन बिना संस्कृति, सभ्यता, अनुशासन, परंपरा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाये हो ये भी जरूरी है।आज वो युवा जिनके ऊपर जिम्मेदारी है इस देश को, समाज को,  और राष्ट्र को आगे ले जाने की वो विदेशियों के द्वारा बनाई गई उत्सवों को अपना समझकर valentine week मनाने में व्यस्त हैं। अपनी माँ को दस मिनट समय न देने वाले युवा अपने प्रेमिका के लिए हर समय उपलब्ध है, वाले हालात  और स्थिति ये है कि हमारे देश में दिन प्रतिदिन वृद्धाश्रम की संख्या बढ़ती जा रही है। 
हमारे बच्चे को भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, राम,कृष्ण, रहीम की जानकारी नहीं है लेकिन वे वेलेंटाइन डे, शाहरुख खान और सलमान खान को जरूर जानते हैं। जिस युवा का आदर्श भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, बुद्ध, कबीर, रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा होने चाहिए उनका आदर्श आज फिल्मी अभिनेता और अभिनेत्री है। जिसका जीवन दोष मुक्त और अमल रहित होना चाहिए वो युवा गाज़ा, भाग, सिगरेट, दारू, शराब और बियर की लत से ग्रसित है।जिस युवाओं का सर माता-पिता, संत महापुरुषों ,और बुजुर्गों की चरणों में झुकना चाहिए उसका सर आज गलत और पतित लोगों की चरण में झुक रहा है।आज हमे अपने आप में एक सुधार की आवश्यकता है ताकि हम एक सबल ,अखंड और विश्व गुरु भारत का निर्माण कर सके।
✍️✍️Radhe Shyam

©Radhe Shyam #WorldCancerDay
radheshyam8355

Radhe Shyam

New Creator